पागल दिल💕
आखोंके सामने हरीयाली और दिल मे तुम
दिवाने दिल को समझाए की नही हो पास तुम.
दिल पलटके सनाल करता है
"फिर दिल मे जो बैठा है वे कौन है?"
क्या समझाए पागल दिल को के इतना काफी नही है.
पागल दिल केहता है आप इतना हमे प्यार ना करो के सपने मे भी आपका खयाल करें !
सपने तो अपने नहीं होते, आंख खुलते पराए हो जाते हैं.
सपने का वक्त हमारे साथ बिताएं, जिंदगी और हसीन हो जायगी.
दिल इतना प्यार करता है आपसे, नही रेह सकता दूर आपसे.
इस दिल की तडप का क्या करें जो आपकी पलभर की जुदाई बरदाश्त ना करे.
👌
ReplyDelete