Thursday, July 2, 2020

जिंदगी अलग अलग रंग है


जिंदगी अलग अलग रंग है🌈
कभी लाल जोश का तो कभी गुलाबी प्यारके बेहोशीका.
कभी नीला गगन की विषालता का तो कभी हरा वादियोंकी याद दिलाता.
कभी श्वेत सादगी जैसा तो कभी काला अंधेरेसा.
ईन रंगोमे घुलनेके संकेत जिंदगी हर कदम दिलाती पर हर रोज की भागदौड वंचित करती है.

No comments:

Post a Comment