हो गए तुम्हारे
ना शिकवा ना गिला रहे आप से
तमन्ना है बस एक सिलसिला रहे आपसे
हँसकर फिर रोना नही चाहते
पाने की चाह नही बस आपको खोना नहीं चाहते.
आपको चाहते ही नहीं बल्के आप हमारी रूह है,
रूह अलग हो जाए तो जिस्म किस काम का !
हसीन पल तुम्हारे आगोष मे गुजारे
बदन की खुशबू और शर्रारे
दिल कायल हो गया प्यार के तुम्हारे
अब जान….लगता है हो गए पूरे के पूरे तुम्हारे
No comments:
Post a Comment